एक घंटे तक ठप रहने के बाद शुरू हुईं जीमेल, यूट्यूब समेत Google की सभी सेवाएं
Google की कई सेवाएं पूरी दुनिया में हुईं ठप, Gmail, DOCs, Youtube सब डाउन अपडेट 06:08PM- गूगल की सभी सेवाएं करीब एक घंटे ठप रहने के बाद अब...
Google की कई सेवाएं पूरी दुनिया में हुईं ठप, Gmail, DOCs, Youtube सब डाउन
इसके बाद काफी देर तक यूट्यूब भी ठप रहा। वहीं कई यूजर्स ने गूगल ड्राइव के भी ठप होने की शिकायत की है। जीमेल ठप होने के बाद यूजर्स को 500 का एरर मैसेज मिला है।
डाउनडिटेक्टर पर गूगल की सर्विसेज में दिक्कत आने के बाद 68 फीसदी लोगों ने लॉगिन की शिकायत की हैं, वहीं 8 फीसदी लोगों ने ई-मेल ना मिलने की शिकायत की है। कई यूजर्स ने अकाउंट लॉग-आउट होने की शिकायत की है, हालांकि यूट्यूब की सेवा अब चालू हो गई है।
गूगल ने जीमेल डाउन होने की शिकायत पर एक यूजर को ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा है कि यूजर्स के नेटवर्क में ही दिक्कत है। दूसरे नेटवर्क से चलाने पर जीमेल के साथ कोई दिक्कत नहीं आएगी, जबकि भारत, सऊदी अरब, मलेशिया, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे कई देशों के यूजर्स को जीमेल इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है।
अगस्त में सात घंटे तक डाउन रहा था जीमेल
बता दें कि इससे पहले इसी साल 20 अगस्त को जीमेल करीब सात घंटे तक ठप रहा था जिसके बाद भारत समेत कई देशों के यूजर्स ईमेल नहीं भेज पा रहे थे। कई यूजर्स ने अटैचमेंट फेल होने की भी शिकायत की थी। जीमेल के अलावा गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, गूगल कीप, गूगल चैट और गूगल मीट में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
We Love Hearing from You!
Thank you for reading our post! Your thoughts and opinions are important to us. Please leave a comment below to share your feedback, ask questions, or start a discussion. We look forward to engaging with you!
Note: Comments are moderated to ensure a respectful and positive environment.